सेलाकुई (बिलाल अंसारी) –
आज सेलाकुई थानाक्षेत्र के गांव रेतीवाला के पास भदराज की ओर से सारना नदी में बहकर एक मानव कंकाल आ गया। सूचना मिलने पर पहुंची सेलाकुई पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की। इसके आलावा बरामद कंकाल की प्रत्येक एंगल से फोटोग्राफ़ी व विडियोग्राफी भी की गई।

सेलाकुई थानाध्यक्ष पी डी भट्ट ने बताया कि आज थाना सेलाकुई पर राजेश मल्ल पुत्र मान सिंह निवासी रेतीवाला थाना सेलाकुई देहरादून द्वारा अपने मोबाइल नंबर से थाना सेलाकुई पर सूचना दी गई कि ग्राम दुधई रेतीवाला के पास सारना नदी में एक नर कंकाल मिला है जो बरसात में भदराज की ओर से बह कर आया है। सूचना पर थाना सेलाकुई से तत्काल थानाध्यक्ष सेलाकुई मय फोर्स के क्राइम किट व कैमरा उपकरणों सहित मौके पर रवाना हुए। जहां पर ग्राम रेतीवाला के पास स्थित गुर्जरों के डेरे के पास सारना नदी में एक मानव कंकाल मिला। जो काफी पुराना तथा मांस रहित हड्डियों का ढांचा मात्र होने के कारण मौके पर शिनाख्त नहीं हो पाई। उक्त कंकाल की चारो ओर प्रत्येक एंगल से फोटोग्राफ़ी व वीडियोग्राफी की गई। साथ ही फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।

अज्ञात शवों के सम्बंध मे एसएसपी देहरादून द्वारा जारी एसओपी का पूर्णतया पालन करते हुए मानव कंकाल का पंचायतनामा कार्यवाही एवं डीएनए प्रीजर्व किया गया। जिसकी शिनाख्त हेतु एसओपी के मुताबिक अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।