पछवादून के अलग-अलग थानों में ईद-उल-अज़हा त्योहार को सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मानाने को लेकर की गई अपील

विकासनगर (बिलाल अंसारी) –
विकासनगर कोतवाली, सहसपुर एवं सेलाकुई थानों में ईद-उल-अज़हा त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ली गई मीटिंग में शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मानाने की अपील की गई ।
आगामी ईद-उल-अज़हा बकरीद त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेनू लोहानी के पूर्व निर्देशों के क्रम में आज कोतवाली विकासनगर में क्षेत्राधिकारी विकासनगर भाष्कर लाल साह के नेतृत्व में मीटिंग बुलाई गई। जिसमें सभी समुदायों के लोगों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। पुलिस ने सभी नागरिकों से ईद-उल-अज़हा त्योहार को शांति एंव सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की गई। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से किसी धर्म विशेष के प्रति किसी भी प्रकार की प्रतिकूल टिप्पणी न करने तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 का अक्षरशः अनुपालन करने की हिदायत भी दी गई।

त्योहार के दौरान सभी समुदायों से पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने की अपील की गई। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक, काल्पनिक सूचनाओं के प्रेषण से परहेज कहने की हिदायत दी गई। परम्परागत तरीके से त्योहार को मनाने हेतु अपील की गई। कुर्बानी बन्द स्थान पर करने तथा कुर्बानी के पश्चात शेष अवशेषों को बापर्दा ले जाने एवं निर्धारित स्थान पर नष्ट करने की हिदायत दी गई। उक्त गोष्ठी में कोतवाल विकासनगर, सभी चौकी प्रभारी एवं हल्का प्रभारी मौजूद रहे।

थाना सेलाकुई में आगामी ईद-उल-अज़हा पर्व को सदभाव एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना सेलाकुई क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर, व्यापार मंडल एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी की गई। उक्त मीटिंग में ईद-उल-अज़हा पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मीटिंग में उपस्थित लोगों से विवादित स्थलों, थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों, धार्मिक भावनाओं के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने वालों के संबंध में वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी संप्रदाय के लोगों को आगामी पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु हिदायत दी गई। कोई भी शरारती तत्व एक दुसरे संप्रदाय के लोगों तथा उनके धार्मिक भावनाओ, धार्मिक स्थलों के सम्बन्ध मे टीका-टिप्पणी नहीं करेंगे। मीटिंग में आए समस्त सभी लोगों द्वारा अपना पूर्ण समर्थन देने हेतु कहा गया, जिस पर सभी के द्वारा सहमति दी।

थाना सहसपुर में भी थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर, जनप्रतिनिधियों एवं सहसपुर थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर, जनप्रतिनिधियों एवं सभी समुदायों के पुजारियों एवं मौलवियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में ईद-उल-अज़हा पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मीटिंग में उपस्थित लोगों से विवादित स्थलों, थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों, धार्मिक भावनाओं के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने वालों के संबंध में वार्तालाप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए।
क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मानाने व पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।