सहारनपुर (बिलाल अंसारी) :
ईद उल अज़हा के मौके पर मौलाना मौहम्मद सलमान उस्ताद प्रोफेसर मदरसा मजाहिर उलूम (वक्फ) व ईमाम ए खतीब नई मस्जिद छिपियान ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी के जानवर की वीडियो और फोटो ना बनाएं। अगर कोई मुसलमान कुर्बानी का वीडियो या फोटो बनाता है तो वो गुनहगार होगा। प्रोफेसर मौलाना मौहम्मद सलमान ने कहा कि अल्लाह कुरआन में फरमता है कि अल्लाह के पास न जानवर का गोश्त पहुँचता है और न खून। बस आप लोगो का तक़वा पहुंचता है। मौलाना सलमान ने सभी को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद भी दी। जामा मस्जिद कलां के प्रबंधक मौलाना फरीद मजाहिरी ने कहा इस्लाम धर्म किसी दुसरे धर्म को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं देता। उन्होंने ईद उल अज़हा पर कुर्बानी के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की। मौलाना फरीद ने कहा कि गली मौहल्लों की सड़कों पर कुर्बानी करने से भी बचें। मौलाना मौ0 मरग़ूब ने ज़ोर देकर कहा कि जानवर की कुर्बानी का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। सरकार की गाईड लाईन पर पुरी तरह से अमल करें। साफ सफाई का खास ध्यान रखें क्योंके सफाई आधा ईमान है। मौलाना मौ० मरगूब ने बताया कि नई मस्जिद छिपियान में ईद उल अज़हा की नमाज़ सुबह 06:30 पर अदा की जायेगी। प्रोफेसर मौलाना मौहम्मद सलमान साहब ईद उल अज़हा का खुतबा व नमाज आदा करायेगे !