सेलाकुई में जीरो वेस्टेज कंपनी के कर्मचारियों को छह माह से नहीं मिला वेतन, नाराज़ होकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने सड़क पर फेंका कूड़ा

सेलाकुई (बिलाल अंसारी) –
सेलाकुई नगर पंचायत के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं ! अभी नगर पंचायत में बजट को लेकर अध्यक्ष और सभासदों का बवाल थमा भी नहीं था कि वेतन न मिलने के कारण जीरो वेस्टेज कंपनी के कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पहुंच गया। पिछले 6 महीनों से ठेकेदार ने सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया। जिससे गुस्साए कर्मचारियों शिव मंदिर पीठ वाली गली चौक पर कूड़ा फेंक दिया।

जीरो वेस्ट के कर्मचारियों के नगर पंचायत कार्यालय के ठीक सामने सड़क पर कूड़ा फेंकने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी के सामना करना पड़ रहा है। उधर जीरो वेस्ट के कर्मचारियों को कहना है कि जब तक ठेकेदार पैसे नहीं देता तब तक ना तो कूड़ा उठाया जाएगा और ना ही किसी और से उठाने दिया जायेगा।