सेलाकुई में अक्षांश फाउंडेशन उत्तराखंड की कार्यकारिणी का गठन, सुमित चौधरी को बनाया फाउंडेशन संरक्षक

सेलाकुई (बिलाल अंसारी) :-
चौधरी जवाहर सिंह फार्महाउस सेलाकुई में आयोजित अक्षांश फाउंडेशन उत्तराखंड की बैठक में फाउंडेशन की कार्यकारिणी में बदलाव किया गया व नये पदाधिकारी चुने गए। फाउंडेशन के निदेशक रियासत खान रियाज ने नए पदाधिकारीयों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पंचायत अध्यक्ष सेलाकुई सुमित चौधरी को फाउंडेशन का संरक्षक नियुक्त किया गया। अन्य पदों पर दीपक सिंह रावत उपाध्यक्ष , आदिल मलिक महासचिव, अंबिका प्रसाद पैन्युली सचिव, अमरजीत चौहान कोषाध्यक्ष, जन्नत परवीन कानूनी सलाहकार, शाकिर जिला प्रभारी देहरादून, आसिफ ब्लॉक प्रभारी सहसपुर, फिरोज खान ब्लाक महासचिव सहसपुर, आर्यन ब्लॉक उपप्रभारी सहसपुर, सत्यम कुमार ब्लॉक सचिव सहसपुर बनाये गए।
अक्षांश फाउंडेशन के निदेशक रियासत खान रियाज ने बताया कि पिछले लंबे समय से शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में काम कर रही है व फाउंडेशन को पूरे उत्तराखंड में लगातार मजबूत किया जा रहा है, साथ ही फाउंडेशन द्वारा इस शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने वाले शिक्षकों को देवभूमि शिक्षक रत्न सम्मान भी प्रदेशभर में प्रदान किए जाएंगे।