राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहसपुर खंड में हिन्दू साम्राज्य दिवस कार्यक्रम संपन्न, वक्ताओं ने शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला

सहसपुर (बिलाल अंसारी) –
आज सहसपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हिन्दू साम्राज्य दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता गजेंद्र खंडूरी ने शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा बताया कि शिवाजी महाराज ने हिन्दू समाज को संगठित कर कैसे मुगल आक्रांताओं से राष्ट्र की रक्षा की तथा अपने युद्ध कौशल से दुश्मनों नींद उड़ाई। उन्होंने अपनी छापामार युद्ध कौशल और दुनिया की प्रथम नौसेना का गठन कर समुद्र पर भी राज किया। हम सबको भी शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने हिन्दू समाज को संगठित करने ओर मातृभूमि ओर राष्ट्र के लिए समर्पित भावना जागरण अपने हृदय में करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता गजेंद्र खंडूरी विभाग प्रचार प्रमुख, कार्यक्रम अध्यक्ष नित्यानंद सेमवाल खंड संघचालक दिनेश शर्मा, अखिलेश खरे,
खंड कार्यवाह रजनीश, सह खंड कार्यवाह रवि कश्यप, नीरज ठाकुर, धनंजय बिष्ट, सुभाष कश्यप, कुलदीप पोसवाल,दिलीप, शशि तोमर, मीता सिंह, नवीन रावत, नवीन ठाकुर, ओम, दिव्यम आदि स्वयंसेवक प्रबुद्धजन एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।