विकासनगर (बिलाल अंसारी) –
नशे के लिए पैसे न देने को लेकर हुए विवाद में नशेड़ी पुत्र द्वारा अपनी सगी माँ की हत्या करने वाले पुत्र को विकासनगर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। विवाद के दौरान अभियुक्त ने पाठल से वार कर वृद्ध माँ की हत्या कर दी थी। घटना को दुघर्टना का रूप देने के लिये हत्या के बाद घर में आग लगा दी थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। हत्या के बाद अभियुक्त घर मे रखी नगदी चोरी कर फरार हो गया था। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त पाठल को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है।
बीती 3 अगस्त को संजय सिंह राणा पुत्र अजमेर सिंह निवासी रामबाग हरबर्टपुर, कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी कि 02 अगस्त की प्रातः वह अपनी ड्यूटी पर आसन बैराज पर गये थे, इस दौरान उनके पडोसियों द्वारा उन्हें उनके घर में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर जब वह अपने घर पहुंचे तो घर पर उनकी पत्नी जली हुई हालात में मृत अवस्था में पडी थी तथा उनका बेटा मनमोहन सिंह, जो उनके साथ ही रहता था तथा नशे का आदी था, वह घर से फरार था। उनके पुत्र द्वारा अक्सर अपने नशे के लिये अपनी मां से पैसों की मांग करते हुए लडाई-झगडा किया जाता था। उन्हें पूर्ण अन्देशा है कि उनके पुत्र द्वारा ही उनकी पत्नी की हत्या कर कमरे में आग लगाई गई है। वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0 -228/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मौके पर शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई थी।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 13 अगस्त को घटना में नामजद अभियुक्त मनमोहन सिंह को कुल्हाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना के बाद घर से चोरी की गई नगदी बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। अपने नशे के पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा अक्सर अपनी मां से पैसों की मांग की जाती थी, घटना के दिन भी अभियुक्त द्वारा अपनी मां से नशे के लिये पैसों की मांग की गई थी, परन्तु उसकी मां द्वारा उसे पैसे देने से इंकार करते हुए घर से बाहर नहीं जाने दिया, जिस पर आवेश में आकर अभियुक्त द्वारा पहले पाठल से अपनी मां की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी तथा उसके बाद शव को गद्दे में लपेटकर कमरे में आग लगा दी। घटना के बाद अभियुक्त घर की अलमारी में रखे 30 हजार रू0 तथा एक बैग में अपने कपडे लेकर अपनी मोटर साइकिल पल्सर संख्या: यू0के0-16-ई-7439 से मौके से फरार हो गया। घटना में प्रयुक्त पाठल को अभियुक्त ने भागते समय ढालीपुर के पास फेंक दिया था। जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।