पछवादून के विकासनगर, सेलाकुई व सहसपुर थाना क्षेत्रो में चलाया गया सत्यापन अभियान
विकासनगर (डॉ बिलाल अंसारी) :- एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लोकजीत सिंह, क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में टीमें बनाकर थाना क्षेत्रांतर्गत कल्याणपुर, मदीना बस्ती, पहाड़ी गली, लक्ष्मणपुर, कैनाल रोड व कस्बा बाजार में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन अभियान चलाया गया।

पुलिस द्वारा विकासनगर क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 40 मकान मालिकों का चालान कर 4,00,000/- रूपए का जुर्माना किया गया। सत्यापन न कराने वाले 25 व्यक्तियों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर 6250 / रुपए की धनराशि वसूली। इसे साथ ही 20 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।

थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा जमनपुर बाया खाला, पुरबिया लाइन, जमनपुर व पीठ वाली गली में सत्यापन अभियान चलाया। जिसमे 35 मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर चालान 3,50,000/ रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
थाना सहसपुर द्वारा सत्यापन अभियान को जारी रखते हुए रामपुर कलां ,चोई बस्ती, शंकरपुर हुकुमतपुर आदि में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन किया गया। उक्त कार्यवाही में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कुल 22 चालान और 2,20,000/ रूपये का जुर्माना माननीय न्यायालय के चालान किए गए। कार्यवाही के दौरान मिले 10 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई ।
ज़िला देहरादून में किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले कुल 508 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान किया गया और 50 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना किया गया।