सेलाकुई पुलिस ने गुमशुदा महिला को हरियाणा के जगाधरी से किया सकुशल बरामद, गुमशुदा की सकुशल वापसी पर परिजनों ने जताया पुलिस का आभार

सेलाकुई (बिलाल अंसारी)-
दो दिन पूर्व 14 अगस्त को सम्पूर्णानन्द थपलियाल पुश्र दिलमणि प्रसाद निवासी खैरी गेट अटकफार्म थाना सेलाकुई देहरादून ने थाना सेलाकुई पर सूचना दी थी कि 08 -अगस्त को उनकी पुत्री जिसकी उम्र 21 वर्ष है जो घर से कॉलेज के लिए गई थी अभी तक वापस नही आई है। सूचना के आधार पर थाना सेलाकुई पर मानव गुमशुदगी क्रमांक 19/25 पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश शुरु की गई। गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष पीडी भट्ट द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम बनाई व टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु रवाना किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस कार्रवाई कर 16- अगस्त को गुमशुदा युवती को हरियाणा के जगाधरी से सकुशल बरामद किया गया है । गुमशुदा से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने किसी परिचित के घर जगाधरी चली गई थी। गुमशुदा के सकुशल वापस घर लौट आने पर गुमशुदा के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्य शैली का आभार व्यक्त करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई।