नशे की पूर्ति के लिये चुराई मोटर साईकिल, सेलाकुई पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की मोटर साईकिल बरामद

सेलाकुई (बिलाल अंसारी)-
सेलाकुई पुलिस ने एक मोटर साईकिल चोर को चोरी की गयी मोटर साइकिल के साथ दबोच लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है, जिसने नशे की पूर्ति के लिये मोटर साईकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त उक्त चोरी की मोटर साईकिल को बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सहसपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार फेरान पुत्र याकूब निवासी टोपी मोहल्ला सहसपुर ने थाना सेलाकुई पर अपनी मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्लस संख्या: यू0के0-07-डीएच-5989 के चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 102/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी। आज 19-अगस्त मंगलवार को चैकिंग के दौरान राजा रोड मजार के पास से एक संदिग्ध स्प्लेंडर मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार द्वारा बाइक को न रोकते हुए उसे मोडकर विपरीत दिशा में भागने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रोहन राणा बताते हुए उसके पास से बरामद मोटरसाइकिल को सेलाकुई क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया। जिस पर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रोहन राणा (उम्र – 21 वर्ष) पुत्र कर्ण बहादुर निवासी सब्जी मंडी निरंजनपुर, थाना पटेल नगर, देहरादून है।