दो महीने बाद पकड़ मे आया दहशत फैलाने वाला गुलदार, दो बच्चों की मौत का है ज़िम्मेदार

देहरादून (मसूरी) : वन विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों को मारने वाला गुलदार दो महीने तक दिन रात चली पेट्रोलिंग के बाद पकड़ में आ गया है। जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
इस गुलदार ने 26 दिसंबर को देहरादून के सिंगली गांव और 25 फरवरी को देहरादून के किमाड़ी में दो बच्चों को मार डाला था।
इस बीच गुलदार ने कैनाल रोड पर भी एक बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।
पिछले साल 26 दिसंबर से ही इस गुलदार की तलाश की जा रही थी, इसके लिए 40 से अधिक वन कर्मी तैनात किए गए थे, ड्रोन कैमरा ट्रैप की भी मदद ली जा रही थी।
आखिरकार गुलदार किमाड़ी के जंगल में लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया है। करीब 6 साल के इस गुलदार के दो दांत (कैनाइन) टूटे हुए थे। इसी के चलते गुलदार मैन ईटर हो गया था।
लगभग दो महीने से देहरादून के राजपुर और रायपुर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा था। पुलिस और वन विभाग की टीमे लगातार कांबिंग कर रही थी।

इसके साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे भी लगाए गए थे, लेकिन गुलदार विभाग की टीम को चकमा दे रहा था। लोगों में इतनी दहशत थी की सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर जाना भी बंद कर दिया था और बच्चों को घर से बाहर अकेले भेजने में भी लोग डर रहे थे। आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है।