तीन शातिर अभियुक्त चोरी के माल व तमंचे के साथ फंसे पुलिस के चंगुल में

विकासनगर: बीती 19 जनवरी को मयंक गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता प्रो0 जे0एम0 डिस्ट्रीब्यूटर निवासी पहाडी गली, विकासनगर ने एक लिखित तहरीर थाना विकासनगर में देकर बताया कि दिनांक 19-जनवरी-2024 की रात्रि 01:40 बजे से 02:10 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी दुकान के तीसरी मंजील पर लगे वेन्टिलेटर की ग्रिल काटकर अन्दर घुसकर नगदी व मोबाईल फोन चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में तत्काल अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा दिए गए आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिए। उक्त गठित टीमों द्वारा करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कमरों का अवलोकन किया गया। संधिग्ध लोगो से पूछताछ की गई। जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 2- फरवरी -2024 को समय सुबह 4:30 बजे कैनाल रोड, विकासनगर से घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो को मय चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अमित भारद्वाज के कब्जे से एक आधार कार्ड दुकान मालिक मयंक गुप्ता, 10,500/ रुपये, एक मोबाइल मल्टीमीडिया लाइट ब्लू, TECNOSPRAK कम्पनी व एक आला नकब सरियानुमा लोहे बरामद हुआ। दूसरे अभियुक्त विकास के कब्जे से एक मोबाइल फोन REDMI 5G गार्डन ग्रीन रंग, 11,150/ रुपये , एक चांदी की चैन व एक आला नकब सरियानुमा लोहे के बरामद हुआ। अभियुक्त कार्तिक भारद्वाज उर्फ रजत के कब्जे से एक मोबाइल सैमसंग (SAMSUNG), एक मोबाइल फोन REDMI कम्पनी रंग काला, एक घटना में प्रयुक्त थैला ,9090 रुपये व एक 315 बोर देशी तमंचा तथा एक 8 mm KF जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 34/411 भादसं व तथा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गई। अभियुक्तगणों को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तो ने अपना नाम क्रमशः कार्तिक उर्फ रजत भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज c/o अमित जार का मकान, शनिदेव मन्दिर गली न0 3, रोशनाबाद हरिद्वार, मूल निवासी ग्राम निधौली, जिला एटा, थाना रिजोर, उत्तर-प्रदेश (उम्र-22 वर्ष), दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम अमित भारद्वाज पुत्र महेश चन्द, निवासी ग्राम निधौली खुर्द, थाना रिजोर, एटा उत्तर-प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार एंव तीसरा अभियुक्त विकास पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी ग्राम सिचोली, थाना बिसौली, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश (उम्र- 22वर्ष) बताया।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो ये तीनों अपराध की दुनिया के पुराने खिलाड़ी निकले। इनपर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मे कई मुकदमे दर्ज हैं। जिन में ये पहले भी जेल जा चुके हैं।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, कोतवाली विकासनगर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, कोतवाली विकासनगर, उप निरीक्षक सनोज कुमार, चौकी प्रभारी बाजार, कोतवाली विकासनगर, उप निरीक्षक पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी, डाकपत्थर, कोतवाली विकासनगर, उपनिरीक्षक संदीप पंवार, कोतवाली विकासनगर, कांस्टेबल प्रवीण, कोतवाली विकासनगर, कांस्टेबल कुलदीप, कोतवाली विकासनगर, कांस्टेबल त्रेपन सिंह, कोतवाली विकासनगर, कांस्टेबल बृजपाल सिंह, कोतवाली विकासनगर और कांस्टेबल तेजपाल कोतवाली विकासनगर के अलावा SOG टीम देहात से उपनिरीक्षक दर्शनप्रसाद काला, कांस्टेबल सोनी कुमार, कांस्टेबल नवनीत, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल जितेन्द्र, कांस्टेबल नवीन कोहली और कांस्टेबल रविन्द्र टम्टा की पूरी टीम शामिल रही।