रुद्रप्रयाग (बिलाल अंसारी) –
उत्तराखंड में लगातार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पहाड़ों पर खासकर बारिश से भारी बोल्डर और मलबा सड़कों पर आ रहा है, जिससे होने वाले हादसों में आये दिन लोग अपनी जान गँवा रहे हैं।
आज रुद्रप्रयाग के मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन में ऊपर से गिरे भारी पत्थर की चपेट में आकर एक मैक्स बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में दो व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन में बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सुचना मिलने पर SDRF की त्वरित कार्यवाही से घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में कुल 11 सवारियां मौजूद थीं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से दो घायलों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घायलों के नाम नवीन सिंह रावत, पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष (रेफर), ममता, पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष (रेफर) और प्रतिभा, पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष हैं।
मृतकों के नाम रीता, पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष और चंद्र सिंह, पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 50 वर्ष हैं।
पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि अगर अति आवश्यक ना हो तो सफ़र ना करे।