विकासनगर पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 व फायर सर्विस ने टापू मे फंसे तीन व्यक्तियो का रेसक्यू कर सकुशल निकाला बाहर

विकासनगर (बिलाल अंसारी)-
देहरादून ज़िले के सभी नदी नाले भारी बारिश के कारण उफान पर हैं। पुलिस प्रशासन लगातार नदी नालों के आस-पास ना जाने की हिदायत दे रहा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं।
विकासनगर पुलिस आज सूचना मिली कि कुंजा ग्रांट आसन नदी के बीच में कुछ व्यक्ति टापू पर फंसे हैं । सूचना प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल चौकी प्रभारी कुल्हाल उपनिरीक्षक विकसित पंवार मय फोर्स, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर उपनिरीक्षक सनोज कुमार मय फोर्स, SDRF व फायर सर्विस डाकपत्थर को सूचित कर मौके पर रवाना हुए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह भी घटनास्थल पर पंहुचे।

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि तीन व्यक्ति आसन नदी के बीच में फंसे हुए हैं। क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह के नेतृत्व में पुलिस, SDRF तथा फायर सर्विस की मदद से तीनों व्यक्तियो का सकुशल रेसक्यू कर टापू से बाहर निकाला गया। पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने बताया कि वे पशुओं का चारा लेने गए थे। नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया था। जिस कारण बीच में फस गये। सूचना पर रेसक्यू किये गये व्यक्तियों के नाम फ़रमान पुत्र इरफ़ान (उम्र 28 वर्ष), सोयब पुत्र गुफ़रान (उम्र 24 वर्ष) और कामरान पुत्र इमरान, निवासी कुंजाग्राँट, थाना विकासनगर जनपद देहरादून हैं।