कालसी में रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी तो निगल गया नोट, एक व्यक्ति से काम कराने के लिये थे दो हजार रूपये

कालसी (बिलाल अंसारी) –
विजिलेंस टीम ने देहरादून जिले की तहसील कालसी के कोटी क्षेत्र में तैनात पटवारी (राजस्व निरीक्षक) गुलशन हैदर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने विजिलेंस टीम के सामने ही नोटों को निगल लिया। पटवारी को मेडिकल के लिए उप जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पटवारी ने 2000/ रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।