उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष और मशहूर अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंग्लौरी को दुबई और शारजाह में सम्मानित किया जाएगा। अफ़ज़ल मंग्लौरी 23 और 25 अगस्त को यूएई में होने वाले इंटरनेशनल मुशायरे में शिरकत करेंगे।

23 अगस्त को वे शारजाह में बज़्मे आज़मगढ़ के मुशायरे में शामिल होंगे, जबकि 25 अगस्त को दुबई में आयोजित मुशायरे में भाग लेंगे। दुबई की मैक्वे ग्रुप के चेयरमैन और बज़्मे आज़मगढ़ के सेक्रेटरी मुशर्रफ़ अली ख़ान ने बताया कि 25 अगस्त को दुबई में अफ़ज़ल मंग्लौरी को मैक्वे ग्रुप और न्यू टेक ग्रुप्स दुबई की तरफ़ से सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि अफ़ज़ल मंग्लौरी 1998 से लगातार दुबई, शारजाह, क़तर, सऊदी अरब, नेपाल, पाकिस्तान और मॉरीशस जैसे देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। पिछले महीने उन्हें नेपाल साहित्य अकादमी की ओर से “नेपाल निशाने उर्दू सम्मान” भी दिया गया था।