सहसपुर (बिलाल अंसारी)-
बीती 24 जून को पीड़ित जोगिन्द्र सिह पुत्र रोडा सिह निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पर आकर एक तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर द्वारा घर के बाहर से उनकी ट्राली ( ट्रैक्टर) चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर में धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक विजय थपलियाल थाना सहसपुर के सुपुर्द की गयी। प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा अज्ञात चोरो की गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक कविन्द्र राणा थाना सहसपुर के नेतृत्व में टीम का गठन कर रवाना किया गया था।

गठित पुलिस टीम द्वारा आज 04 अगस्त को अभियुक्त अंकित पुत्र राकेश निवासी ग्राम भुड लोंधेवास थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0 (उम्र 20 वर्ष) को चोरी हुई ट्राली के साथ प्रतीतपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अंकित ने पुछताछ करने पर बताया कि उसने यह ट्राली अपने साथियों जोगिन्द्र पुत्र रामधन निवासी उपरोक्त, पिन्कु पुत्र नैत्रपाल निवासी उपरोक्त एवं सुशील उर्फ शिलु पुत्र नेत्रपाल निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर चोरी की थी। जोगिन्द्र पुत्र रामधन, पिन्कु पुत्र नैत्रपाल और सुशील उर्फ शिलु पुत्र नेत्रपाल को मुकदमे में वांछित किया गया जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है।
ट्राली कीमत दो लाख पचास हज़ार (250000) रुपये बताई जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।