सेलाकुई पुलिस ने फिर चलाया सत्यापन अभियान, ताबड़तोड़ कार्रवाई में एक हज़ार लोगों का किया सत्यापन, 47 मकान मालिकों पर सत्यापन न कराने पर 4,70,000/ रूपये का किया जुर्माना

सेलाकुई (बिलाल अंसारी) –
आज फिर सेलाकुई पुलिस ने जमनपुर, पीठवाली गली, भाऊवाला, शिवनगर बस्ती में 1000 बाहरी व्यक्तियों व मकान मालिकों का सत्यापन किया तथा सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों व किरायेदारों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशानुसार सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु टीमो का गठन कर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण-ll रेनू लोहानी एवं क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर की अगुवाई में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत जमनपुर, पीठवाली गली, भाऊवाला एवं शिवनगर बस्ती में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन किया गया। उक्त अभियान में मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 47 चालान धनराशि 4,70,000/ रूपये का जुर्माना माननीय न्यायालय के चालान किए गए तथा 27 व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई सही पाए जाने पर थाने से छोड़ा गया। सेलाकुई थानाध्यक्ष के अनुसार भविष्य में भी उक्त सत्यापन अभियान लगातार चलाया जायेगा।