34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 में दून पुलिस द्वारा आयोजित की गई स्लो रेस

देहरादून : हमेशा वाहन को तेज गति से चलाने से ही नहीं अपितु वाहन को धीमा चलाकर भी रेस जीती जा सकती है।
34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्लो (कछुआ) रेस का आयोजन किया गया।उक्त स्लो रेस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में कनक चौक से प्रारम्भ कर रोजगार तिराहा तक लगभग 50 मीटर की दूरी में चलाई गई उक्त रेस में यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर शामिल किया गया था जिनका पूर्व में ओवर स्पीडिंग आदि में चालान हुआ है। साथ ही ऐसे वाहन चालको को भी सम्मिलित किया गया था जिनका अभी तक एक भी चालान नहीं हुआ है। उक्त स्लो रेस में 26 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उक्त स्लो रेस कराए जाने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यह जानकारी देना और जागरूक करना है कि तेज गति से वाहन चलाना कोई समझदारी नहीं है, बल्कि धीमी गति से वाहन चलाना जहां एक ओर आप को सुरक्षित रख सकता है वहीं दूसरी ओर दूसरे के जीवन को भी संकट में नहीं डालता ।

यदि हम अपने वाहन को सड़क पर निर्धारित गति सीमा के अंतर्गत चलाएंगे तो हमें कोई नहीं हरा सकता यानी हम सड़क दुर्घटनाओं में अपने आप को सुरक्षित रख सकते है साथ ही दूसरों को भी इस खतरे से बचा सकते हैं ।