शंकरपुर ईदगाह में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

सहसपुर (बिलाल अंसारी) – सहसपुर थानाक्षेत्र के शंकरपुर हकूमतपुर ईदगाह की टीन शेड के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मृतक के सर के पास कनपटी से खून बह रहा था। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

सहसपुर पुलिस के अनुसार आज थाना सहसपुर को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि शंकरपुर हुकूमतपर स्थित मेंटल हॉस्पिटल के पीछे बनी पीठ बाजार की टीन शेड के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना सहसपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है, के सर के पास कनपटी से खून बह रहा है तथा मृत अवस्था में पड़ा है। आसपास के लोगों से उक्त व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिल पायी। शव के पंचायतनामा के बाद शव की शिनाख्त हेतु शव को विकासनगर मोर्चरी में रखा गया हे। शव की शिनाख्त की कार्यवाही के प्रयास जारी हैं। शव की शिनाख्त हेतु जनपद तथा अन्य राज्यो को फोटो पम्पलेट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की कि यदि मृतक के बारे में यदि किसी को कोई जानकारी हो तो सहसपुर पुलिस को सूचना दे।